Raj sso ID Rajasthan Single Sign On |

राजस्थान सिंगल साइन-ऑन की पूरी जानकारी    

RAJ SSO  Big Upadate 2020 | Rajasthan Single Sign On
RAJ SSO  Big Upadate 2020

राजस्थान सिंगल साइन-ऑन का परिचय[Introduction of Rajasthan SSO]

एसएसओ आईडी Raj sso :-राजस्थान एसएसओ सिंगल साइन ऑन[Single Sign On/rajasthan sso] इसी प्रकार वेबसाइट हे की ऑल इन वन टाइप की एक वेबसाइट है जो राजस्थान[rajasthan] सरकार के आदेश पर बनाई गई है इस वेबसाइट[raj sso] पर राजस्थान के सभी नागरिक को कर्मचारियों तथा उद्योग को समायोजित किया गया है यह एक ऐसी वेबसाइट[raj sso] है |
जहां पर राजस्थान[rajasthan] की सभी योजनाओं तथा  सभी प्रकार की सरकार द्वारा निकाली गई रोजगार के लिए विज्ञप्ति तथा रिक्तियों तथा अन्य कार्यों की पूर्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है पहले लोगों को अलग-अलग विभागों में अलग-अलग योजनाओं के लिए आवेदन या रजिस्ट्रेशन के लिए अलग अलग आईडी बनानी पड़ती थी और विभागों को भी इन डाटा को संभाल कर रखना पड़ता था |
इस कारण से यह अधिक विस्तार सील काम था इसलिए सरकार ने सभी विभागों को एक ही वेबसाइट[rajasthan sso] में समायोजित करके और सिंगल एक राजस्थान एसएसओ[rajasthan sso] and [raj sso] दी है जिसके द्वारा व्यक्ति सभी प्रकार की योजनाओं तथा कार्यक्रम में हिस्सा सिर्फ एक आईडी[sso] से भी ले सकता है सभी व्यक्तियों को भी अपनी आईडी याद रखने में आसानी होती है तथा उसे अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता है
मुख्य बात यह है कि राजस्थान एसएसओ[rajasthan sso] से ई-मित्र के कार्यों का संचालन भी किया जाता है जोकि राजस्थान[rajasthan] के नागरिकों के लिए बहुत ही लाभदायक है हम इस आर्टिकल में राजस्थान एसएसओ[raj sso] वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे


राजस्थान एसएसओ आईडी [raj sso] के कार्य या उपयोग :-

  • राजस्थान एसएसओ द्वारा राजस्थान सरकार के बिलो कस भुगतान किआ जा सकता हे जिनमे बिजली तथा पानी और अन्य विभगों के बिल शामिल हे |
  • इससे राजस्थान इ मित्रो के सभी कार्यो को संचालित किआ जा सकता हे जैसे की आधार भामाशाह और और राशन कार्डो और छात्रवृती आदि के सम्बन्धिक सभी कार्यो को किआ जा सकता हे |
  • राजस्थान सो से नौकरियों का स्टेटस और उनके लिए आवेदन किआ जा सकता हे |
  • राजस्थान सो से रोजगार और भर्तियों के लिए मेलो के लिए रजिस्ट्रेशन भी किआ जा सकता हे |

राजस्थान एसएसओ आईडी [Rajasthan sso] द्वारा कार्य किए जा सकने वाले विभाग:-


  1. Mines 
  2. Madarsa
  3. Metrology
  4. MJSA 
  5. MSME 
  6. Panchayat 
  7. Partnership ferm reg.
  8. PWD
  9.  Qlik analytics, AUC: N13IJANSSO
  10. Raj bioscop 
  11. Raj e-sing in  
  12. raj. stack 
  13. Raj eVault 
  14. RAJ LMS 
  15. Raj Mandi 
  16. Raj Neer Raj Sampark 
  17. Raj Silicosis RAJ AADHAR  
  18. Rajdhar 
  19. RAJJIVEEKA
  20. FAB 
  21. Rajsthan stack
  22. RAJMAIL  
  23. RIICO 
  24. RIPS
  25. RPP
  26. RRECL
  27. RSAD
  28. RAJSOS 
  29. RAJLDC
  30. RSPCB
  31. RTI etc.

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

राजस्थान SSO में रजिस्ट्रेशन[ Registration] करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान एसएसओ आईडी sso में रजिस्ट्रेशन[ Registration] करने के लिए तीन अलग-अलग वर्ग होते हैं विभिन्न अलग-अलग वर्ग के लोग अपने अपने वर्ग में या वर्ग के अनुसार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यह वर्ग पहला सिटीजन दूसरा उद्योग और तीसरा सरकारी कर्मचारी है
  • इसके अंदर रजिस्ट्रेशन[ Registration] करने के लिए आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं जैसे कि यदि आप चाहें तो अपने भामाशाह कार्ड से बी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अन्यथा आप यहां पर अपने आधार कार्ड से भी रजिस्ट्रेशन[ Registration] कर सकते हैं या फिर आप अपनी एसएसओ आईडी को फेसबुक से कनेक्ट करके भी रजिस्ट्रेशन[ Registration] कर सकते हैं तथा यदि आपके पास यह सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है तो आप अपनी जीमेल आईडी या ट्विटर आईडी से भी राजस्थान एसएसओ के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 
  • यहां पर रजिस्ट्रेशन[ Registration] करने के लिए कुछ सामान्य स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं आप जिस भी विकल्प से रजिस्ट्रेशन[ Registration] करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके और अपने उस विकल्प की सारी जानकारी तथा सबमिट कर दे जिससे कि राजस्थान एसएसओ आईडी [Rajasthan sso]  वेबसाइट पर आपकी आईडी[ ID] बन जाएगी 
  • अब आप किसी भी कार्य को करने के लिए वहां पर दिए गए लॉगइन बटन पर क्लिक करके अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन[Log in] करें तथा अंदर के सारे डिपार्टमेंट की जानकारी हम आगे देखते हैं
जवाहर रोजगार योजना में आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें


अब आप जैसे ही राजस्थान एसएसओ के अंदर लॉगइन करते हैं तो आपके सामने राजस्थान एसएसओ[sso] वेबसाइट का एक डैशबोर्ड खुलकर आता है इस देश के अंदर कुल 106 अलग अलग विभागों के नाम उनके तीनों के साथ में दिए गए हैं जिन पर क्लिक करके आप उस डिपार्टमेंट का कार्य आसानी से कर सकते हैं इससे आपको उस डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अलग से लोग इन नहीं करना होगा आपकी एसएसओ आईडी[sso id] जी उस डिपार्टमेंट में मान्य होगी |

एसएसओ आईडी Raj SSO Dashboard :-

यहां पर आप हथियारों के लाइसेंस, पुलिस प्रशासन के डिजिटल हाजरी के रजिस्टर, भवन निर्माण के अप्रूवल, अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन, भामाशाह की सुविधा, भामाशाह के स्वास्थ्य बीमा, बिजली विभाग, डिजिटल शिक्षा, ई मित्र के कार्य, रोजगार मेले, पुलिस प्रशासन भर्ती सेवाएं, रीको इंडस्ट्रीज, शहरी सेवाएं ,आधार कार्ड ,आरटीआई, राजस्थान मंडी, जैसी कई अन्य सेवाओं का लाभ आप सिर्फ एक रजिस्ट्रेशन[ Registration] या लॉगइन[Log in] में उठा सकते हैं यही राजस्थान एसएसओ का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है |
इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि यदि आपको इस वेबसाइट पर काम करने में कोई भी परेशानी आ रही हो या आपको कोई भी चीज समझ में नहीं आ रही हो तो आप इस वेबसाइट पर एक डाई और कोने में दिए गए हेल्पडेस्क बटन पर क्लिक करके इस वेबसाइट के सर्विस सेंटर में बात कर सकते हैं और वहां पर अपनी समस्या का समाधान भी पा सकते हैं |
इस राजस्थान एसएसओ आईडी [raj sso] के डैशबोर्ड के दाई ओर साइड बार  में 5 ऑप्शन दिए गए हैं जिनका कार्य अलग-अलग है जिसमें से एक ऑप्शन आपका अपना खाता देखने का है जहां पर आप अपने खाते की सारी जानकारी वहां पर प्राप्त कर सकते हैं और अपना आईडी और पासवर्ड भी से बदल सकते हैं उसके ऊपर एक ऑप्शन एप्लीकेशन स्टेटस करके दिया गया है इस ऑप्शन के अंदर आपके द्वारा जो भी कार्य राजस्थान एसएसओ पर किए गए उनकी वर्तमान स्थिति जांचने के लिए यह ऑप्शन दिया गया है |
जहां पर क्लिक करके आप अपने द्वारा किए गए सभी कार्यों की वर्तमान स्थिति जांच सकते हैं उसके लिए आपको अपना एप्लीकेशन सिलेक्ट करना होगा तथा उसके आगे दिए गए कॉलम में उस एप्लीकेशन का एप्लीकेशन नंबर डालकर शो पर क्लिक करना होगा जिससे कि आपको आपके द्वारा फाइल की गई एप्लीकेशन की जानकारी मिल जाएगी अब एप्लीकेशन स्टेटस ऑप्शन के ऊपर एक माय ट्रांजिशन ऑप्शन दिया गया है जहां पर आप अपने द्वारा एप्लीकेशन ओं के लिए किए गए पेमेंट को देख सकते हैं उनकी विस्तृत में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
यहां पर एक कांटेक्ट अस का ऑप्शन दिया गया है जहां पर क्लिक करके आप किसी भी राजस्थान एसएसओ द्वारा होने वाली असुविधा के लिए वेबसाइट के डिजाइनर या राजस्थान एसएसओ के विभाग से सीधे संपर्क कर सकते हैं ,कांटेक्ट अस के अंदर आपको 171 अलग-अलग विभागों के से सीधे संपर्क करने के लिए वहां का मोबाइल नंबर ईमेल ऐड्रेस मिल जाएगा जिससे कि आप आप की असुविधा के लिए संबंधित विभाग से संपर्क कर सकें |
अब इस डैशबोर्ड बाई तरफ ऊपर की ओर कोने में एक widgets का ऑप्शन आता है जहां पर आपको अपनी फोटो बदलने का तथा अपनी प्रोफाइल को अपडेट करने और अपने पासवर्ड को चेंज करने का ऑप्शन मिल जाता है तथा यहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट भी सेव कर सकते हैं और अपने लिए नोट्स भी बना सकते हैं और यदि आपको किसी भी एक डिपार्मेंट से ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता पड़ती है और आपको उस कमेंट को बार-बार ढूंढने में समस्या होती है तो आप उस डिपार्टमेंट को माय फेवरेट में भी यहां से सेट कर सकते हैं |
यदि आप अपना कार्य पूर्ण होने पर इस आईडी से लॉग आउट होना चाहते हैं तो आपको widgets के ऑप्शन के पास ही एक क्रॉस का चिन्ह दिखाई देगा वहां पर क्लिक करके आप सीधे ही राजस्थान एसएसओ से लॉगआउट[Log out] हो सकते हैं |

इस प्रकार से आप पूरी राजस्थान एसएसओ आईडी [raj sso]का उपयोग आसानी से कर सकते हैं मित्रों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल आपके लिए मददगार लगा या आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें तथा हमें कमेंट कर कर बताएं कि और क्या सेवा हम आपके लिए कर सकते हैं 


प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के लिए यहां  क्लिक करें 

पतंजलि सिम कार्ड और उसके प्लान की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की जानकारी के लिए यहां  क्लिक करें