सुकन्या समृद्धि योजना | Suknya Samriddhi Yojna | Sarkaari Yojna
Suknya Samriddhi Sarkaari Yojna:-भारत सरकार ने अब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मैं लड़कियों की भ्रूण हत्या को रोकने और उनकी शिक्षा को लेकर के काफी अच्छे कदम उठाए हैं तथा सरकार ने इसके साथ एक नई योजना दी थे भी चलाइए है जिसका नाम है
सुकन्या समृद्धि योजना [Sarkaari Yojna] इस योजना के तहत सरकार लड़की के 18 साल पूरे होने पर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए मदद करती है तथा 21 साल पूरे होने पर उसकी शादी के लिए भी आर्थिक मदद सरकार की तरफ से की जाती है इस योजना में माता पिता को बच्ची के नाम का खाता नजदीकी बैंक में खुलवाना होता है जिसके द्वारा सरकार मदद करती है |
सुकन्या समृद्धि योजना [Sarkaari Yojna] इस योजना के तहत सरकार लड़की के 18 साल पूरे होने पर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए मदद करती है तथा 21 साल पूरे होने पर उसकी शादी के लिए भी आर्थिक मदद सरकार की तरफ से की जाती है इस योजना में माता पिता को बच्ची के नाम का खाता नजदीकी बैंक में खुलवाना होता है जिसके द्वारा सरकार मदद करती है |
इस योजना [Sarkaari Yojna] में आवेदन करने के लिए माता पिता को लड़की की उम्र 10 साल होने से पहले अपने नजदीकी शाखा में जाकर बैंक खाता खुलवाना होगा तथा यह बैंक खाता 250Rs में अभी खोला जा सकता है तथा उतने ही रुपए महीने जमा कराकर के बचत करके बेटी की शादी और उच्च शिक्षा के लिए बचत की जा सकती है इस योजना की खास बात यह है कि कितने रुपए प्रति महा माता-पिता द्वारा खाते में जमा कराए जाते हैं उतनी ही रुपए सरकार भी उस खाते में जमा करती रहती हैं |
इस योजना [Sarkaari Yojna] के अंतर्गत मिलने वाले ब्याज दर भी ऊंची होती है यानी कि इस योजना में लगभग 9 फ़ीसदी ब्याज दर मिलती है | इस योजना में मुख्य रूप से उन परिवारों को लक्षित किया गया है जोकि अपनी बेटी के लिए उसकी शादी तथा उसकी उच्च शिक्षा के लिए कुछ बचत करना चाहते हैं और वह किसी भी शेयर बाजार के योजनाओं में नहीं पड़ना चाहते हैं |
पहले इस योजना में बैंक खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि ₹1000 थी जिसे सरकार द्वारा घटाकर के ढाई सौ रुपए कर दी गई है | इस योजना में जमा कराए जाने वाली अधिकतम राशि डेढ़ लाख रुपए हैं,इस योजना में किसी भी व्यक्ति को अधिकतम 14 साल तक पैसा जमा कराना होता है उसके बाद वह स्वता ही बंद हो जाता है तथा लड़की के 18 साल और 21 साल होने पर उसे ब्याज सहित वह रकमदे दी जाती है
पहले इस योजना में बैंक खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि ₹1000 थी जिसे सरकार द्वारा घटाकर के ढाई सौ रुपए कर दी गई है | इस योजना में जमा कराए जाने वाली अधिकतम राशि डेढ़ लाख रुपए हैं,इस योजना में किसी भी व्यक्ति को अधिकतम 14 साल तक पैसा जमा कराना होता है उसके बाद वह स्वता ही बंद हो जाता है तथा लड़की के 18 साल और 21 साल होने पर उसे ब्याज सहित वह रकमदे दी जाती है
लड़की के 18 वर्ष पूरे करने पर कि वह राशि उस राशि का 50% राशि निकाली जा सकती है तथा 21 वर्ष पूरे होने पर बाकी बची 50% राशि भी निकाली जा सकती है यदि 18 या 21 वर्ष पूर्ण होने से पहले किसी कारणवश किसी बालिका की मृत्यु हो जाती है तो खाता के संरक्षक द्वारा इस राशि को निकाल लेने की पूर्ण रूप से अनुमति होती है इस योजना में बचत का मुख्य लाभ यह है कि इस पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाता है,यह छूट सरकार द्वारा आयकर के कानून की धारा 80-जी के तहत दी जाती है |
इस योजना [Sarkaari Yojna] का मुख्य लाभ यह है कि यदि कोई लड़की 18 तथा 21 साल पूर्ण होने पर भी वह रकम नहीं निकालती है तो उसे याद लगातार मिलता रहेगा और वह इसका लाभ उठा सकेगी और इससे काफी अच्छी खासी बचत उसके भावी जीवन के लिए हो जाएगी |
इस योजना [Sarkaari Yojna] का मुख्य लाभ यह है कि यदि कोई लड़की 18 तथा 21 साल पूर्ण होने पर भी वह रकम नहीं निकालती है तो उसे याद लगातार मिलता रहेगा और वह इसका लाभ उठा सकेगी और इससे काफी अच्छी खासी बचत उसके भावी जीवन के लिए हो जाएगी |
इस योजना [Sarkaari Yojna] में आवेदन आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी :-dounlod
- बच्ची का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज2 फोटो
- माता या पिता का आधार कार्ड
- माता या पिता का फोटो
- माता पिता का उस बैंक खता डायरी या उसकी जानकारी
इस योजना [Sarkaari Yojna] में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को अपने नजदीकी बैंक शाखा में जहां पर आवेदन कर्ता का पहले से ही कोई खाता उपलब्ध हो वहां जाकर के इस योजना के लिए तथा इससे संबंधित फर्म लेना होगा और उस फार्म को विधिवत तरीके से भर के बैंक के अंदर जमा करना होगा,इसके बाद उस बैंक खाते में आप कितने रुपए प्रथम बार जमा कराते हैं इतने रुपए प्रतिमाह जमा कराकर के इस योजना के भागीदार बन सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं |
सुकन्या समृद्धि योजना की अधिक जानकारी तथा ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें
प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पतंजलि सिम कार्ड और उसके प्लान के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पतंजलि सिम कार्ड और उसके प्लान के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
1 टिप्पणियाँ
West Bengal Forest Bana Sahayak
जवाब देंहटाएंMIDHANI Recruitment Vacancies for ITI Apprentice Posts
Indian Navy Recruitment Apply for 10+2 (B.Tech) Cadet Entry Scheme
BECIL Recruitment
Maharashtra Postal Circle Recruitment Apply for Postman, Mail Guard and MTS Posts
Constable Recruitment for 4000 Constable Posts at mponline.gov.in
APPSC Panchayat Secretary Result 2020 Declared
IBPS PO Application Form 2020 released again