प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना मैं आवेदन करें और पाएं ₹3000 महीना | PM Shramyogi Mandhan Yojna | Sarkaari Yojna

यह वेबसाइट सिर्फ सरकारी योजनाओं और सरकारी खबरों की अपडेट देने के लिए बनाई गई है इसलिए रोजाना आने वाली नई नई सरकारी अपडेट के लिए रोज विजिट करें news13india.com पर
 PM Shramyogi maandhan yojna | sarkaari yojna

    जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है सरकार की तरफ से योजनाओं पर योजनाएं भारतीय नागरिकों के लिए निकाली जा रही है अभी तक सरकार कई सारी योजनाएं जनहित में निकाल चुकी है और अब सरकार ने एक और पेश की है जिसका नाम है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना [PM Shramyogi mandhan yojna] को 15 फरवरी से कामगारो और श्रमिकों के लिए लागू किया गया है जिसके तहत सभी को सभी श्रमिकों और मजदूरों को तथा निम्न वर्ग के आय वाले लोगों को सरकार की तरफ से ₹3000 महीना पेंशन के रूप में दिया जाएगा यह रकम किसी भी व्यक्ति को उसकी उम्र 60 वर्ष हो जाने के बाद मिलेगी कथा इस योजना को ऑपरेट करने के लिए 250 अलग-अलग स्थानों पर कॉल सेंटर या सर्विस सेंटर खोले गए हैं जो कि इस योजना को सुचारू रूप से कार्यरत रखेंगे तथा लोगों की सहायता के लिए और उनकी जानकारी के लिए उपलब्ध होंगे |

क्या है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का मुख्य मुद्दा:-

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना [PM Shramyogi mandhan yojna]  के अंदर मुख्यतः 18 वर्ष से लेकर के 40 वर्ष तक के लोगों को शामिल किया गया है तथा वही लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं सरकार ने इस योजना के लिए 1 फरवरी को ही अपना अंतिम बजट घोषित कर दिया था इस योजना के कार्य करने का तरीका कुछ इस तरह है कि 18 वर्ष से लेकर के 40 वर्ष तक के व्यक्ति अपनी आय में से ₹55 से लेकर ₹200 तक प्रति महीना अपनी आए 60 वर्ष होने तक जमा कराते रहेंगे तथा 60 वर्ष के बाद आपको ₹3000 प्रति महीना पेंशन के रूप में सरकार द्वारा दिया जाएगा इस योजना की खास बात यह है कि जितने रुपए व्यक्ति प्रति महीना जमा कराता है उतनी ही रुपए प्रति महीना सरकार द्वारा भी उसके खाते में जोड़ा जाता है यानी कि हम प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना [PM Shramyogi mandhan yojna]  को डबल कर देने वाली योजना भी कह सकते हैं इस योजना में पैसे जमा कराने की अलग-अलग वर्ग है जो कि अलग अलग धनराशि जमा करा कर अपनी पेंशन पा सकते हैं इस धनराशि की संख्या व्यक्ति के 60 वर्ष पूरे होने में बच्चे वर्षों पर आधारित है |

यहाँ पर करना होगा फार्म:-


केंद्रीय श्रम कार्यालय

LIC कार्यालय 

श्रम कार्यालय 

ICICI कार्यालय 

झारखंड श्रमदान की WEBSITE

आयु के अनुसार धनराशि जमा करने के अलग-अलग वर्ग :-

 PM Shramyogi maandhan yojna | sarkaari yojna

 PM Shramyogi maandhan yojna | sarkaari yojna

किसको मिलेगा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना [PM Shramyogi maandhan yojna] का लाभ:-

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना [PM Shramyogi mandhan yojna]  का लाभ मुख्यतः मोची कूड़ा बीनने वालों धोबी रिक्शा चालक को ग्रामीणों भूमिहीन श्रमिकों हथकरघा मजदूरों ईद के भट्टों पर काम करने वाले श्रमिकों बोझा ढोने वाले तथा घरेलू कामगारों और फेरी वालों को मिलेगा जिनकी पूरे महीने की आय ₹15000 से कम होगी |
READ MORE

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना [PM Shramyogi mandhan yojna]  का सरकार द्वारा जारी घोषणा पत्र देखने के लिए यहाँ क्लिक करे =DOCUMENT 


आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे = APPLY