New traffic niyam or jurmane and rules 

New traffic niyam or jurmane and rules

New traffic niyam or jurmane and rules  : हाल ही में सरकार ने सड़क हादसों पर मध्य नजर रखते हुए कुछ अहम फैसले लिए हैं जिसमें मुख्य से चलाएं यहां है कि यदि किसी नाबालिक बच्चे द्वारा वाहन से एक्सीडेंट करने पर उनके माता पिता को 3 साल की जेल हो सकती है |
यह कदम सरकार द्वारा नाबालिक बच्चों के हाथों होने वाले सड़क हादसा को कम करने के लिए उठाया गया है इस एक्ट पर बुधवार को राज्यसभा ने मुहर लगा दी है तथा मोटरबाइक कल संशोधन बिल 13 के मुकाबले 108 होठों से पारित हुआ तथा अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर सख्त से सख्त सजा देने का प्रावधान रखा गया है लेकिन मजे की बात यह है कि संशोधन के समय है टाइपिंग में कुछ गड़बड़ी हो गई जिस कारण से उसे दोबारा लोक सभा में भेजा जाएगा तथा लोकसभा में मंजूरी के बाद यह राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा और उनके हस्ताक्षर के बाद यह पेनल्टी लागू हो जाएगी,राष्ट्रपति को यह बिल इसी सप्ताह भेजा जाएगा

इस बिल के अंदर कुछ मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है जो कि निम्न प्रकार है:

  • यदि किसी व्यक्ति की किसी भी अज्ञात वाहन द्वारा टककर हो जाती है तो उस व्यक्ति की मौत पर 25000 से 200000 और उस व्यक्ति की के घायल हो जाने पर 12:30 हजार से 50000 तक मुआवजा दिया जाना निश्चित किया है
  • यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के ओवरलोडेड दुपहिया वाहन दुपहिया वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसका लाइसेंस 3 महीने के लिए रद्द कर दिया जाएगा 
  • एंबुलेंस को रास्ता ना देने पर 1000 का जुर्माना तथा हादसे में घायल व्यक्ति का फ्री इलाज किया जाएगा 
  • बगैर हेलमेट ₹1000 कथा दो से अधिक व्यक्तियों को गाड़ी पर बिठा कर ले जाने पर ₹2000 जुर्माना लगाया जाएगा 
  • हादसे में मृत्यु पर 50000 से 500000 तक का मुहावजा  दिया जाएगा
AUC CODE: NIMARROD

नए नियमों के अनुसार लगाए गए जुर्माने निम्न प्रकार है

  1. सीट बेल्ट नहीं बांधने पर
  2. ₹1000 बगैर इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर ₹2000 
  3. सामान्य स्थिति में नियम तोड़ने पर ₹500 
  4. बगैर लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर ₹5000 
  5. ओवरसाइज के वाहन चलाने पर ₹5000 
  6. ओवर स्पीड पर वाहन चलाने पर ₹2000 
  7. रेसिंग करने पर ₹5000 
  8. बगैर परमिट के गाड़ी ले जाने पर १०  से ₹25000 
  9. ओवरलोड पैसेंजर ले जाने पर ₹200 प्रति पैसेंजर 
  10. ओवरलोड सामान ले जाने पर ₹20000
उपरोक्त सभी नियमों पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर अभी बाकी है होते ही हस्ताक्षर होते हैं यह सभी नियम पूरे भारत में लागू हो जाएंगे तथा सरकार द्वारा अपील की गई है कि वे सभी सरकारी नियमों का पालन करें तथा यह सभी जुर्माने देने से बचे जिससे कि सड़क हादसों में कमी होगी तथा सड़कों का विकास सही रूप से हो पाएगा