इन स्कीमो पर मिलने वाली ब्याज दरें सरकार द्वारा घटाई गई-News 13 India

इन स्कीमो पर मिलने वाली ब्याज दरें सरकार द्वारा घटाई गई-News 13 India

दिल्ली में नई सरकार के चुनाव जीतने के बाद में कुछ नए नियम के तौर पर कुछ सरकार द्वारा पहले चलाई गई योजनाओं के लिए दी जाने वाली रकम पर ब्याज दर में कटौती की है यह कटौती उन योजनाओं से संबंधित है जिसमें किसी व्यक्ति का सरकारी योजना के तहत है किसी भी बैंक में या सरकारी बैंक में पैसा जमा होता है वह योजना संपूर्ण भारत में कोई सी भी योजना हो सकती है सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन योजनाओं की ब्याज दरों में कुछ परिवर्तन किया है यानी कि थोड़ी-थोड़ी ब्याज दर कम की गई है सरकार के द्वारा तो चलिए देखते हैं कि कौन-कौन सी योजनाएं हैं जिनमें यहां जांच करें ब्याज दरें कम की गई है और कितनी कम की गई है | तथा यह सभी ब्याज दरें जुलाई से शुरू होगी तथा तिमाही के लिए प्रभावी रूप से लागू होगी

सुकन्या समृद्धि योजना 8.5% पीपीएस योजना 8% एनएससी योजना 8% तथा किसान विकास पत्र 7.7% वरिष्ठ नागरिक जमा 8.7% यह सभी पहले की ब्याज दरें हैं अब ब्याज दरों की जगह नई ब्याज दरें लागू होगी जो कि निम्न प्रकार होगी सुकन्या समृद्धि योजना 8.4% पीपीएफ योजना 7.9% ,एनएससी योजना 7.9 %, किसान विकास पत्र योजना 7.6% और वरिष्ठ नागरिक सम्मान योजना 8.6% ब्याज दरें लागू होगी इससे यह पता चलता है कि सरकार ने इन सभी योजनाओं में 0.1% की कटौती की है जोकि विगत 3 महीने तक लागू रहेगी और उससे आगे के लिए सरकार ने किसी भी प्रकार का कोई भी घोषणा नहीं की है आगे की ब्याज दरों के लिए सरकार 3 महीने बाद सूचित कर पाएगी |

READ MORE