PMKVY - Media and Entertainment Skill



PMKVY योजना के बारे में जानकारी (Yojana ke baare me jaankaari) :

यह PMKVY योजना 28 अप्रैल 2015 से राष्ट्रीय कौशल विकास कॉरपोरेशन के साथ मिलकर के सरकार ने शुरू की थी तथा इस योजना के अंतर्गत भारत के युवाओं को नई-नई कौशल सिखा कर उनके लिए भविष्य में अवसरों को बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है और इसके अंतर्गत कई कार्यक्रम और कोर्स होते हैं जिनसे सालाना हजारों विद्यार्थी कौशल प्राप्त करके अपने सुनहरे सुनहरे भविष्य का निर्माण करने में सफल हो पाते हैं| 

इस लेख के अंदर हम इस योजना को सरकार ने अलग-अलग इंडस्ट्रीज के आधार पर अलग-अलग सेक्टरों में बांटा है और उन क्षेत्रों के अंतर्गत कई सारे छोटे-छोटे कोर्स होते हैं जिससे विद्यार्थी अपनी स्वेच्छा से अपना पसंदीदा काम चूस कर सके|

इन्हीं सेक्टरों में से हम आज एक्सेप्टर जिसका नाम है मीडिया और एंटरटेनमेंट कौशल(Media and Entertainment Skill) इस सेक्टर के अंदर होने वाले अलग-अलग कोणों के बारे में और उनकी योग्यता और क्या क्या उसके अंदर युवाओं को सीखने को मिलेगा हम बात करने वाले हैं तो यह लेख आप अंत तक जरूर पढ़ें |

सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार द्वारा कौशल विकास मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसके द्वारा आपने जिस क्षेत्र में प्रशिक्षण लिया है उस चेत्र के अंदर आप को रोजगार भी दिया जाता है

PMKVY योजना के कुछ महत्वपूर्ण उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कुछ निम्न लक्ष्यों पर नजर रखते हुए और उन को पूर्ण करते हुए इस योजना को कार्यान्वित किया है :
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं में स्थित प्राकृतिक योग्यता को एक विशिष्ट कलाकारी में बदलना और उसे प्रमाणित करना हे जिससे कि वह उस योग्यता के दम पर अपना रोजगार प्राप्त कर सके|
  • इस योजना का एक द्वितीय लक्ष्य भारत की बेरोजगारी को कम करना और देश की उत्पादकता को बढ़ाने के साथ-साथ निचले स्तर के युवाओं के स्तर को भी ऊपर उठाना है |
  • सरकार इस योजना के तहत युवाओं को बढ़ावा देने के लिए किसी भी कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें मुद्रिक पुरस्कार और साथ ही सर्टिफिकेट भी किया जाता है और सभी युवाओं के लिए यह ट्रेनिंग पूरी तरह से मुक्त होती है जिसका खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाता है
  • इस योजना के तहत प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा अपना प्रशिक्षण पूर्ण करने पर औसतन ₹8000 की राशि पुरस्कार के तौर पर प्रदान की जाती है |
  • इस योजना के लिए सरकार ने लगभग 24 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए सरकार द्वारा 15 100 करोड़ रुपए वन किए जाएंगे |

मीडिया और एंटरटेनमेंट काउंसिल (PMKVY - Media and Entertainment) के अंतर्गत कौन से कोर्स होते हैं ?

आमतौर पर PMKVY - Media and Entertainment काउंसिल के अंतर्गत 12 अलग-अलग तरह के कोर्स होते हैं और सभी कोर्स की योग्यता भी अलग-अलग होती है इसलिए इन सभी कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है तथा साथ ही प्रत्येक कोर्स की योग्यता पीडीएफ भी आपको यहां पर मिलेगी जिससे आप डाउनलोड करके अपनी योग्यता का मिलान कर सकते हैं :

  1. Character designer
  2. Clean up artist
  3. Color artist
  4. Compositor
  5. Editor
  6. Hairdresser
  7. Layout designer
  8. Lighting artist
  9. Makeup artist
  10. Modeler
  11. Production assistant
  12. Ringing artist
  13. Roto artist
  14. Scriptwriter
  15. Set carpenter
  16. Set painter
  17. Set Plasterer
  18. Sound assistant
  19. Sound engineer
  20. Story artist
  21. Voice over artist
  22. Vfx editor
  23. Sound editor
  24. Sound designer

PMKVY कोर्स, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया :

Animator :

इस कोर्स के अंतर्गत आपको 2D 3D इमेजेस का प्रयोग करके अलग-अलग काम आने वाले सॉफ्टवेयर को चलाना और उससे बेहतरीन तरीके से काम करना सिखाया जाएगा |
इस कोर्स में भाग लेने के लिए आपको 10 वीं या उससे अधिक कक्षाएं पास कर लेनी चाहिए और आपकी ग्रेजुएशन कला या उसके संबंधित विषयों में हुई होनी चाहिए |
इस कोर्स के बाद एक्सपीरियंस के लिए तीन कंपनी Aspiring Minds, Cocube और EDU World द्वारा दिया जाएगा | 
यदि आप कोर्स की पूरी जानकारी की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड बटन पर क्लिक करें |


Character Designer :