What is pm aarthik package in hindi - sarkari result


PM Aarthik package : दोस्तों 12 मई को हमारे माँननीय प्रधानमंत्री जी ने लाइव आकर भारत के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज (Aarthik package) की घोषणां क्र दी जिसके  बारे में हम इस लेख में चर्चा करेंगे और  जानेगे की  इसका लाभ लिए जा सकता हे |
हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री जी ने जयादा जानकारी नहीं दी हे लेकिन कहा हे की इसके बारे में हमारे वित्तमंत्री जी रोजाना थोड़ी थोड़ी जानकारी देंगे|
लेकिन प्रधानमंत्री  जी के सब्दो से अनुमान लगाया जा सकता हे की यहाँ पैकेज किस वर्ग के लिए अधिक लाभजकारी होगा और किस वर्ग को ये फायदा देने वाला हे  इसका फायदा किस वर्ग को सबसे अधिक होने वाला है |

आखिर क्या हे PM आर्थिक पैकेज? ( What is pm aarthik package )?


गरीब वर्ग यानी कि हम इसके अंदर किसान क्योंकि गरीबी रेखा से नीचे हैं और कई गरीब मजदूरों को भी जोड़ सकते हैं और इसके अंदर हम उन पिछड़े और निचले तबके के व्यापारियों को और कुटीर उद्योगों जो कि बहुत ही निम्न स्तर पर चलते हैं|

उन्हें भी शामिल कर सकते हैं क्योंकि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर होने की बात कही है इससे यह स्पष्ट होता है कि वह कहीं ना कहीं देश के छोटे व्यापारियों को और उनके व्यापार को बढ़ावा देना चाहते हैं|

लोग ज्यादा से ज्यादा उनकी चीजों का इस्तेमाल करें तो इसे देखते हुए इस आर्थिक पैकेज का लाभ छोटे व्यापारियों को भी मिल सकता है अब जानने योग्य बात यह है कि इस पैकेज की योग्यता सरकार द्वारा क्या निर्धारित की जाती है|

किस प्रकार से इसके अंदर लाभ मिलने वाला है यदि इसके नाम पर गौर किया जाए तो इसमें गरीब वर्ग और मजदूर वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान होगी लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आर्थिक सहायता गरीब के उपयोग के लिए प्राप्त होगी या फिर उसके व्यापार को लगाने के लिए या किसी अन्य के लिए भौतिक सुविधाएं प्राप्त होगी |

आने वाले दिनों में हमें स्पष्ट हो जाएगा और इसकी योग्यताएं तथा साथ ही संपूर्ण जानकारी सरकार द्वारा जारी करने के बाद यह पता चल जाएगा कि आखिर वास्तविक तौर पर कौन इसका लाभ प्राप्त कर सकता है|

किस किसको मिलेगी मदद ( Aarthyik package by nirmala sitaraman ) :

13 मई को वितमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गरीबो की लिए आर्थिक पैकेज गरीबो की लिए ली प्रेस कॉंफ्रेंस यहाँ आत्मनिर्भर भारत अभियान ली गई,यहाँ पैकेज भारत सरकार द्वारा विकास द्वारा लिए गया हे जो की भारत को पूरी तरहसे आत्म निर्भर बनाएगा 

1. गरीबों के लिए ( For poor people ) : 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बताया गया उज्जवला ( UJWALLA YOJANA ), आवास योजना ( AWAS YOJANA ), PM किसान योजना (PM KISAAN YOJANA ) PM फसल बीमा योजना (PM FASAL BIMA YOJANA ), किर्षि सिचाई योजना (KRISHI SHICHAI YOJANA), स्वास्थ्य बिमा योजना के साथ साथं सीधे खाते में रुपये जमा किये जायेंगे|
जो की इन योजनाओ की तहत मिलेंगे और आकार ने गरीबो के लिए इस सभी योजनाओ के फायदे बड़ा दिए हे |
गरीब कल्याण पैकेज ( GARIB KALYAAN PACKAGE ) के बारे में बात करे तो यहाँ १३ मई से चालू कर दिए गया हे और इसकी पूरी जानकारी हम यहाँ प्राप्त करेंगे |

18 हजार करोड़ को का कुटीर उद्योगों और गरीबों के के लिए जारी किआ हे

MAME के तहत 6 कदम उठाये गए :

  1. MSME के लिए सरकार ने 3 लाख करोड़ जारी किआ और 31 OCTMBER से मिलेगा लोन और यह लोन बिना किसी जांच पड़ताल और कम से कम ब्याज में दिए जाएगा |
  2. यहाँ ऋण बिना गारंटी और आटोमेटिक दिए जायेगा और समय सीमा 4 वर्ष हे और 1 साल के लिए मूलधन नहीं चुकाना होगा |
  3. NPA वाले MSME जो उद्योग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उनको उनका आकार बढ़ाने में मदद मिलेगी इसके ले सरकार ने 20 हजार करोड़ बजट निर्धारित किआ गया हे|
  4. सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों को 1-5  करोड़ सूक्षम और लघु के लिए 5-10 करोड़ तक का निवेश और 50 करोड़ तक शामिल किआ गया हे|
  5. सरकार छोटे उद्योगों को पहले से ज्यादा सहायता करेगा |
  6. सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों की लिए जो कोरोना के कारण होने से इ मार्किट भी शुरू किआ गया हे जिससे छोटे छोटे उद्योगों को काम करने मे परेशानी नहीं हो और वे आगे बाद सके
गरीब कल्याण पैकेज से क्या मिलेगा ? 
  • EPF 12% कर्मचारियों के सरकार छूट देगी और ये अगले 4 महीनो के लिए और बड़ा दिए गया हे जिससे कर्मचारियों और उद्योगपतियों को भी मदद सरकार द्वारा की जाएगी |
  • आने वाले कुछ महीनो तक गैस सिलेंडर मिलेंगे मुफ्त 
  • EPF का योगदान 12% से काम करके 10% कर दिए गया हे लेकिन केन्दीय संस्थानों का 12% ही रहेगा, जिससे कर्मचारियों और संस्था दोनों को फायदा मिलेगा और उनके पास औसतन 6000 रुपये अधिक रहेंगे | 
  • गैर बैंकिंग कंपनियों के पास धन के आभाव को पूरा करने के सरकार मदद करेगी जिससे उनसे काम करने वाले कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और इसकी गेरेंटी सरकार की रहेगी|
  • 15000 रुपये तनख्वाह  वालो को EPF सरकार देगी | 
DISCOM को क्या मिला ?
  1. 90 हजार करोड़ रुपये बिजली वितरण कंपनियों को दिए जाएंगे 
  2. सड़को का काम करने वाले कंट्रेटर्स को 6 महीने तक की राहत दी गई हे, इससे उनके पास पैसा ज्यादा रहेगा और वे अपना काम सही से कर पाएंगे |
  3. रेल ठेकेदार का काम करने वाले कंट्रेटर्स को 4-6 महीने तक की राहत दी गई हे|
  4. रियल स्टेट में रजिस्ट्रेशन डेट को 6 महीने तक आगे बड़ा दिए जाये |
  5. टीडीएस रेट (TDS RATE ) में 25% की कटौती की गयी और इससे लाभ सीधा आम जनता को मिलेगा |
  6. इनकम टैक्स डेट बड़ा दी गयी और अब टैक्स 30 नवंबर तक भर सकते हे 

कैसे पहुंचेगी Aarthik Package की  मदद आप तक ?

मदद प्राप्त करने के लिए  पहले यहाँ क्लिक करके अपना पंजीकरण करना होगा