Apna khata Rajasthan : सिर्फ एक मिनट में नकल जमाबंदी खसरा ऑनलाइन देखें


Apna khata Rajasthan 2020
Apna khata Rajasthan 2020


1. अपना खाता के बारे में
परिचय ( Introduction about apna khata ) :

राजस्थान में जिम्मेदारियों APNA KHATA RAJASTHAN  और राजस्थान के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी कि अब उन्हें अपने खसरा नंबर और खाता संख्या यानी की जमीन की नकल निकलवाने के लिए बार-बार पटवारी के पास नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि राजस्थान सरकार ने अपने खाता नंबर और खसरा नंबर निकालने के लिए एक सरकारी पोर्टल लॉन्च कर दिया है

जिसके द्वारा आप घर बैठे तुरंत अपने खाता नंबर और खसरा या नकल निकाल सकते हैं जिसका नाम है अपना खाता तो चलिए जानते हैं कि यहां से अपनी खाता नकल और खसरा नंबर कैसे निकाल सकते हैं |
इससे पहले हम खाता नकल और खसरा नंबर के बारे में जानते हो तो खाता नकल में किसी भी व्यक्ति के जमीन का संपूर्ण विवरण दर्शाया जाता है तथा यह खाता जिस व्यक्ति के नाम पर होता है

वहां व्यक्ति उसकी विवरण जमीन पर अपना मालकिन मालिकाना हक जता सकता है यह खाता नकल किसी भी लोन को लेने के लिए तथा बीमा फसल बीमा करवाने के लिए काम आता है |

"यदि  आप भी जानना चाहते हैं कि यह कैसे होता है तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए आपको समझ में आ जाएगा कि आप यह कैसे कर सकते हैं"

2. क्या है राजस्थान खसरा नकल ? ( What is apna khata rajasthan? ):-

यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से जमीन खरीदना है तो वह इस प्रोसेस की मदद से अपनी जमीन की तथा अपनी जमीन खाते की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है इसके लिए राजस्थान सरकार ने अलग से एक वेबसाइट पोर्टल बनाया है जिसको उपयोग करने का एक तरीका होता है

जो हम आपको यहां पर बताने जाने वाले हैं इस प्रोसेस को जानने के बाद में आपको किसी भी पटवार खाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे तथा आप आसानी से अपने मोबाइल पर ही अपनी जमीन की खसरा नकल निकाल पाएंगे।

AUC CODE: NIMARKH

3. राजस्थान अपना खाता जमाबंदी के लाभ ( Benifits of apna khata ):-

1.इसकी मदद से आप अपने खसरा नंबर और जमाबंदी की जानकारी निकाल पाते हैं
2. इसके कारण आप भी काफी समय बचने वाला है क्योंकि आपको अपनी खसरा नंबर या नकल निकलवाने के लिए पटवार मंडल नहीं जाना पड़ेगा और आप तुरंत अपने मोबाइल से अपनी जमीन का पूरा बायोडाटा निकाल सकते हैं

4. खसरा नकल कैसे निकाले ? ( How to get apna khata? ) :-

  1. सबसे पहले आपको जो लिंक दिया गया है उस लिंक पर जाएं और उस वेबसाइट पर विजिट करें लेकिन यदि बीच में किसी और वेबसाइट का या फिर ऐड खुलता है तो आपको उसे 5 सेकंड वेट करके स्कीम कर देना है जिससे कि आप सीधे राजस्थान अपना खाता की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे। Official website: APNA KHATA 
  2. अब आप जैसे ही वेबसाइट को खोलते हैं आपके सामने एक राजस्थान का नक्शा दिखेगा उसमें से आप अपने जिले को चुने    
    Apna khata STEP 1
    Apna khata STEP 1
  3. जिला चुनने के बाद में आप अपनी तहसील चुने तथा उसके बाद में आपके तहसील के अंदर आने वाले सभी गांव की लिस्ट खुल जाएगी तो आप अपना गांव सुन लेवे। 
  4. यदि के तस्वीर के अनुसार आपके सामने हैं एक नई स्क्रीन खुलेगी उसके अंदर आपको अपना नाम और खाता संख्या या खसरा नंबर डाल कर के अपनी कॉपी को खोलना है इसमें आपके खाता नकल होगी 
    Apna khata STEP 2
    1. Apna khata STEP 2
  5. अब आपके सामने जो कॉपी खुलेगी उसके कोने पर एक प्रिंट का ऑप्शन दिया होगा उस पर क्लिक करके आप प्रिंट कर लेवे यदि आपके पास प्रिंटर की सुविधा नहीं है यानी कि आप मोबाइल से खाता नकल निकाल रहे हैं तो आप उसकी स्क्रीनशॉट या फिर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं प्रिंट पर क्लिक करके।
    Apna khata STEP 4
    Apna khata STEP 4

दोस्तों आपने यहाँ अपना खाता ( Apna khata ) कैसे देखा  यहाँ जाना और आशा करते हे की यहाँ आपको समज आ गया होगा और यहाँ  उपयोगी  साबित हुआ होगा अब हम आपको इसी के सम्बंधित और जानकारी देंगे इसलिए आप इस लेखा को निरंतर आगे पड़ते रहे | 

अपना खाता (Apna khata )से अपनी जमीन का नक्शा कैसे निकाले ?

तो मित्रो आपने यह तो जान लिआ की अपनी जमीं की खाता नक़ल कैसे निकलते हे और अब आप ये जानेगे की आप अपना खाता से  अपनी जमींन का ऑनलाइन नक्शा कैसे निकाल सकते हे :

  1. नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले राजस्थान भू नक्शा पोर्टल (bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha) पर जाएँ OFFICIAL WEBSITE 
  2. अगले क्रम में आपको वेबसाइट पर एक होम का बटन दिखेगा उसके निचे एक लोकेशन का बटन दिए गया हे उस पर क्लिक करके आपको अपना जिला का चयन करना उसके बाद आपके सामने आपके जिले का नक्शा खुल जाएगा 
  3. उसके बाद आपको आपने जिले के अंदर अपनी तहसील का चयन करना होगा यहाँ चयन आप लिखकर या फिर नक़्शे में दी गई तहसीलों पर क्लिक करके भी कर सकते हे 
  4. अब यहाँ पर मांगी गई साडी जानकारी आप सही सही भर दीजिये और अंत में scarch कर दीजिये 
  5. अब आपके सामने ऑनलाइन नक्शा दिख जायेगा उसे आप देख सकते हे और यदि आप चाहे तो दिए गए प्रिंट के नीसाण पर क्लिक करके उसे पेपर पर भी निकल सकते हे और यदि आपके पास प्रिंटर की सुविधा नहीं हे तो आप इसे पीडीऍफ़ के रूप म सेव भी कर सकते है |