मुफ्त में बिजली के मीटर के लिए आवेदन कैसे करें ?Saubhagya.gov.in


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल ऊर्जा भवन का लोकार्पण किया तब उन्होंने भारत के नागरिकों से एक और बड़ा वादा किया जोकि सौभाग्य योजना थी इस सरकारी योजना का लाभ होने लोकार्पण कार्यक्रम में किया था गरीबों को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे इस सरकारी योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री सहज बिजली घर योजना है जिस को पूरा करने का लक्ष्य सरकार ने 31 मार्च रखा है इस Sarkaari Yojna में केंद्र सरकार ने सभी गांवों के विद्युतीकरण के लिए योगदान दिया है क्योंकि आज भी भारत में कई लोग बिना बिजली के रह रहे हैं इस योजना को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सरकार लगभग 17000 करोड रुपए खर्च करेगी |इस योजना में आवेदन के लिए सरकार ने एक को सरकारी पोर्टल (saubhagya.gov.in)भी लॉन्च किया है |

"तो आज हम जानेंगे कि किस तरह से इस योजना में आवेदन कर के मुफ्त में बिजली का कनेक्शन लिया जा सकता है और इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या नियम और सकते हैं तथा साथ ही साथ जाने की योजना के लिए योग्यता क्या है कौन-कौन लोग इसके लिए मान्य है ? "

इस सरकारी योजना के अंतर्गत आने वाले राज्य:-

  • बिहार
  • उत्तर प्रदेश 
  • मध्य प्रदेश 
  • उड़ीसा 
  • झारखंड 
  • जम्मू एवं कश्मीर 
  • पूर्वोत्तर राज्य 
  • राजस्थान

Sarkaari Yojna के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधा:-

  • बिजली का कनेक्शन 
  • दुर्गम क्षेत्रों में स्थित विद्युतीकरण के लिए बैटरी बैंक सहित 200 से 300 WUP का सोलर पावर पैक 
  • 5 एलइडी लाइट 
  • एक डीसी पंखा 
  • एक डीसी पावर प्लग
  • 5 वर्ष के लिए मरम्मत एवं अनुरक्षण

इस सरकारी योजना के उद्देश्य:-

  1. जिन दुर्गम स्थानों पर बिजली पहुंचाना संभव नहीं हो वहां पर सोलर पैक  देना 
  2. 18000 अंधेरे गांव में बिजली पहुंचाने का प्रयास जिनमें से 3000 गांव ही बचे हुए हैं बाकी गांव में बिजली पहुंच चुकी हे 
  3. गरीबों से बिजली कनेक्शन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा 
  4. 16000 करोड रुपए की लागत से गरीबों तक बिजली पहुंचेगी
  5.  इस योजना के तहत निजी क्षेत्र ने 41 करोड़ LED बल्ब बांटे और 33700 स्ट्रीट लाइट लगाई |

इस सरकारी योजना के लाभ:- 

इस योजना के अंदर निशुल्क बिजली कनेक्शन के लिए लाभार्थियों का चयन 2011 के सामाजिक आर्थिक और जाति जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा इसके साथ ही बिना बिजली वाले घरों में भी ₹500 में बिजली के कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे यह राशि बिल की १० किस्तों में वापिस की जाएगी |
इस योजनाओं को शीघ्र अतिशीघ्र लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए तथा सभी परिवारों व घरों के सर्वेक्षण के लिए एक मोबाइल ऐप (saubhagya.gov.in)का प्रयोग किया जाएगा जिससे कि इसके कार्य में तेजी आएगी सर्वेक्षण में लाभार्थियों की पहचान बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन आवेदक किया चित्र पहचान प्रमाण पत्र शीग्र अति शीग्र  में पंजीकृत किया जाएगा |

आवेदन कैसे करें:-

इस योजना में आवेदन करने के लिए प्रपत्र का  डिस्कॉम पर ही होगा डिस्कॉम या विद्युत विभाग इलेक्ट्रॉनिक मोड में आवेदन पत्र एकत्रित करेंगे इन आवेदन पत्रों में उपभोक्ताओं के ब्योरे के रूप में आधार नंबर/ मोबाइल नंबर/ बैंक खाता/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी आदि जो भी उपलब्ध हो वह डिस्कॉम पर एकत्रित किया जाएगा|
महत्वपूर्ण जानकारी: जिन दोषियों के कनेक्शन डिस्कनेक्शन कर दिए गए हैं उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जाएगा तथा अन्य बाकी पुराने देव के निपटान और मापदंडों के अनुसार पुनर कनेक्शन देने पर विचार किया जाएगा

 REC की वेबसाइट पर जाएं=CLICK HEAR

इस सरकारी योजना(Sarkaari Yojna) में आवेदन करने के लिए या सरकारी पोर्टल(saubhagya.gov.in) पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

APPLY