अक्षत योजना (Akshat yojna)


फ्रेंड्स जैसा की हम जानते हे चुनावी माहौल में जिस प्रकार से कोंगर्स सरकार ने वादे किए थे, उनमे से एक वायदा बेरोजगारी भत्ता का भी था उसे राजस्थान सरकार ने पूरा किआ हे, अब सब बेरोजगारों को राजस्थान सरकार द्वारा भत्ता मिलेगा जिसमे अप्लाई करने और उसके सम्बंधित जानकारी आज हम यहाँ प्राप्त करेंगे |
बेरोजगारी की समस्या बहुत अधिक हो गई है इसको देखते हुए राजस्थान की सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना प्रारम्भ की हे जिसमे उन सभी  युवाओ जिसने अपनी ग्रेडुएशन की डिग्री पूरी कर ली हे लेकिन अभी भी बेरोजगार हे उन्हें 3500 रूपये प्रति महीना देने का प्लान सुरु किआ जससे की उनका आम खर्च निकल पाए | आप यदि इस वर्ग में आते हे तो इस योजना के लिए जरूर आवेदन करे और इस्सके लाभ उठाये |हम आपको बता दे की यहाँ भत्ता पहले सिर्फ 1500 रुपये था, लेकिन अब वह बड़ा कर 3500 रुपये कर दिए गया हे | जल्दी इस्सके लिए अप्लाई करे और लाभ उठए |

अक्षत योजना में आवेदन करने के लिए योग्यता:-

  • अक्षत योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की या उसके परिवार की सालाना आय 300000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
  • बेरोजगारी भट्टा योजना के तहत सर्वप्रथम आवेदक को पंजीकरण करने के लिए राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा |
  • अक्षत योजना पंजीकरण में वेबसाइट पर मांगी गई सभी जानकारियों का विवरण सही सही देना होगा |
  • अक्षत योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए तथा उसके पास कोई ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए आवेदक की उम्र 21 साल से कम 31 साल से ज्यादा होनी चाहिए |
  • अक्षत योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ बेरोजगार युवा ही उठा सकते हैं इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का नाम केंद्र सरकार या राज्य सरकार के किसी भी योजना जिसके अंदर आर्थिक सहायता दी जाती हो उसमें नाम नहीं होना चाहिए |
  • अक्षत योजना  में  आवेदक मूल रूप से राजस्थान का निवासी होना चाहिए|

अक्षत योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • मूल निवास (केवल ऑनलाइन वाला )
  • किसी भी एक रिजर्वेशन डिग्री ग्रेजुएशन की अंकतालिका
  • दसवीं की अंकतालिका 
  • सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट
  • फोटो (पासपोर्ट साइज) 
  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक कराया हुआ अनिवार्य)
  • भामाशाह कार्ड(मोबाइल नंबर से लिंक करा हुआ अनिवार्य) 
  • राशन कार्ड/ पहचान पत्र/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट (कोई एक) 
  • SSO ID 
  • ईमेल 
  • केवल एसबीआई बैंक की पासबुक 
  • आय प्रमाण पत्र -I 
  • आय प्रमाण पत्र - K
(नोट:- उपरोक्त सभी दस्तावेज ओरिजिनल ही मान्य होंगे)
  •  भामाशाह भामाशाह तथा आधार में नाम दसवीं की अंक तालिका के अनुसार होना अनिवार्य है यदि इसमें कोई त्रुटि हो तो आप उसे पहले से ही सुधार कर लेवे |

अक्षत योजना में आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें= APPLY