निक्षय पोषण योजना-NIKSHYA YOJANA-Government. schemes 2018 pdf-sarkaari yojna

यह वेबसाइट सिर्फ सरकारी योजनाओं और सरकारी खबरों की अपडेट देने के लिए बनाई गई है इसलिए रोजाना आने वाली नई नई सरकारी अपडेट के लिए रोज विजिट करें news13india.com पर
निक्षय पोषण योजना-NIKSHYA YOJANA-sarkaari yojna


हम जानते हैं कि भारत में टीवी द्वारा मरने वाले मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए सरकार ने टीवीके मरीजों के लिए एक योजना [Government. schemes 2018 pdf]लेकर आइए इस योजना का नाम है मिक्सर पोषण योजना यह सरकारी योजना[Government. schemes 2018 pdf] इस के तहत सभी टीवी के मरीजों को उनकी अच्छी सेहत और सही पोषण तथा खुराक के लिए सरकार प्रतिमा ₹500 देगी|

इस योजना के उद्देश्य 

  • इस योजना का मुख्य कारण यह है कि कुछ रोगी आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज पूरा नहीं कर पाते और इलाज को बीच में ही छोड़ देते हैं जिस कारण से उनकी बीमारी और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है और इलाज करना संभव नहीं था जिस कारण से अधिकतर केस में उनकी मृत्यु हो जाती है |
  • इस योजना से रोगी को सही खुराक मिल पाएगी |

निक्षय पोषण योजना-NIKSHYA YOJANA-sarkaari yojna

वर्तमान में उन टीवी मरीजों को इन के प्रथम श्रेणी का टीवी का इलाज चलता है उन्हें 6 माह तक के केट द्वितीय श्रेणी के टीवी के मरीजों का 8 माह तक और एमडीआर मरीजों का 24 माह तक इलाज किया जाता है 
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी के रोगियों को इलाज के दौरान पोषण में सहायता देने के लिए निश्चय योजना शुरू की गई इस योजना के तहत प्रतिमा ₹500 का रोगी को अदा किया जाएगा यह राशि लाभार्थियों को सीधे ही उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी इसके लिए रोगी को अपना आधार कार्ड को बैंक खाते की डिटेल संबंधित जानकारियां अस्पताल में जमा करानी होगी |
अब हम ऐसा कर सकते हैं कि इस योजना [Government. schemes 2018 pdf]के प्रारंभ होने के बाद में सभी टीवी के मरीज जागरूक होंगे और अपना इलाज समय पर करा पाएंगे तथा सही मात्रा में अपने लिए आवश्यक खुराक ले पाएंगे और सरकार की पहल में उनका साथ दे करके टीवी को हराएंगे |